Rakesh Yadav Sir : राकेश यादव आज के दिन एक बड़ी हस्ती का नाम हैं जिन्होंने हमारे समाज को अतुल्य योगदान प्रदान किया हैं और अभी भी कर रहे हैं | ये आज शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्य योगदान दे रहे हैं | * यह एक गणित टीचर हैं जो मुखर्जी नगर में विद्यार्थियों को SSC की तैयारी करते हैं | * ये एक Ex Excise Inspector हैं जिन्होंने विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा व उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए अपनी नौकरी भी छोड़ दी | * वर्तमान समय में समय में ये मुखर्जी नगर में अपना कोचिंग चलते हैं | * मुखर्जी नगर दिल्ली के ये सबसे फेमस और सबसे अच्छे टीचरों में से एक हैं | * इन्हें कई Awards से भी सम्मानित किया जा चुका हैं | * ये Lockdown में भी Students को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहे हैं किन्तु ये कोई बड़ी बात नही हैं ऐसा आप लोग सोच रहे होंगे क्योकि अब सभी लोग ऑनलाइन ही पढ़ा रहे हैं | * Careerwill App पर ये सस्ती और उच्च शिक्षा प्रदान के रहे हैं| इन्होने अपनी कई किताब लिखी हैं SSC स्टूडेंट्स के लिए जो कि बड़ी ही लाभदायक सिद्ध हुई हैं | आज हम उसी किताब का Review kreng...
Here you will get all competitions books honest review in Hindi.